24 Janauary 2021 Panchang

24 Janauary 2021 Panchang

  • दिनांक: 24 जनवरी 2021
  • दिन: रविवार
  • विक्रम संवत: 2077
  • शक संवत: 1942
  • अयन: उत्तरायण
  • ऋतु: शिशिर
  • मास: पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – मार्गशीर्ष)
  • पक्ष: शुक्ल
  • तिथि: एकादशी रात्रि 10:57 तक तत्पश्चात द्वादशी/li>
  • नक्षत्र: रोहिणी रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात मॄगशिरा
  • योग: ब्रह्म रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात इन्द्र
  • राहुकाल: शाम 05:01 से शाम 06:24 तक
  • सूर्योदय: 07:19
  • सूर्यास्त: 18:22
  • दिशाशूल: पूर्व दिशा में
  • व्रत पर्व विवरणपुत्रदा एकादशी
  • विशेष: हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
    💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
    💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
    💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
    💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
  • आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो 26 जनवरी 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।
    🙏🏻 किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :
    ये मंत्र बोले :–
    🌷 ॐ भौमाय नमः
    🌷 ॐ मंगलाय नमः
    🌷 ॐ भुजाय नमः
    🌷 ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
    🌷 ॐ भूमिपुत्राय नमः
    🌷 ॐ अंगारकाय नमः
    👉🏻 और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
    🌷 धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |
    कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||
    Hindu Panchang ~
  • पुत्रदा एकादशी
    पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है | सब पापों को हरनेवाले इस व्रत का माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है |
  • कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत
    त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ….इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –
    मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्। जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।
  • Hindu Panchang