वैदिक पंचांग | aaj ka panchang today panchang drik panchang panchang
दिनांक – 11 जुलाई 2022
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास -आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी सुबह 11:13 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – अनुराधा सुबह 07:50 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग – शुक्ल रात्रि 09:02 तक तत्पश्चात ब्रह्म
राहुकाल – सुबह 07:44 से सुबह 09:24 तक
सूर्योदय – 06:05
सूर्यास्त – 19:22
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – सोमप्रदोष व्रत
विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
वैदिक पंचांग
कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरुपूनम के दिन
13 जुलाई 2022 बुधवार को गुरुपूनम (गुरुपूर्णिमा) है
इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरुपूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे । इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुर्इं । हुर्इं भी तो संतुष्टि नहीं मिली । अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं ।”
उसी समय ध्यान करना । शरीर बिस्तर छोड़े उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना । गुरुदेव का मानसिक पूजन करना । वे तुम्हारे मन की दशा देखकर भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं ।