Hindu Panchang

By heygobind Date June 5, 2021

 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 
⛅ *दिनांक 18 जून 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 08:39 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - सिद्धि 19 जून रात्रि 02:47 तक तत्पश्चात वरीयान्*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:40 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:58*
⛅ *सूर्यास्त - 19:21*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
                *~ www.heygobind.com ~* 

 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*
➡ *18 जून 2021 शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है ।*
 *अगर काम धंधा करते समय  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल  पक्ष की अष्टमी को बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें।*
 *www.heygobind.com

 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत*
 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्‍योत्‍तर पुराण के अनुसार ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |*
 *ॐ पार्वत्‍यै नमः*
 *ॐ शंकरप्रियायै नमः*
 *ॐ गौरियै नमः*
 *ॐ उमायै नमः*
 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |*
 *विशेष ~ 19 जून 2021 शनिवार को ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।*
 *- www.heygobind.com
☘
*उलटी होने पर*

*पहला प्रयोगः नींबू का शर्बत या सोडे का पानी लेने से अथवा तुलसी के पत्तों के 2 से 10 मिलिलीटर रस को उतने ही मिश्री अथवा शहद के साथ पीने से लाभ होता है।*

*दूसरा प्रयोगः प्याज का 2 से 10 मिलिलीटर रस पिलाने से उलटी दस्त में लाभ होता है।*

*तीसरा प्रयोगः धनियापत्ती अथवा अनार का रस थोड़ी-थोड़ी देर के अंतर में पीने से उलटी बंद होने लगती है।*

️️️️️️
 * स्वास्थ्य सेवा चैनल में ऐड होने हेतु नीचे दी गयी लिंक पर जाये*
www.youtube.com/HeyGobind

️️️️️️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *