बुद्धि को बढ़ाने के कुछ प्रयोग
रात को सात ग्राम जौ को भीगा के रख दो सुबह उसमें थोड़ा सौंठ का पावडर मिला लो फिर उसको चबा-चबा के खा लो और थोडा सा पानी पी लो ।
यदि बच्चे हैं तो तीन काजू और यदि बड़े है तो चार से पांच काजू थोड़ा सा शहद लगाकर खूब चबाकर -चबा खायें…इस प्रयोग से भी बुद्धि का विकास होगा|
नित्य ही सूर्य नारायण को जल से अर्घ्य देना चाहिए, तुलसी के पांच पत्ते चबा-चबा कर भी खाये।