नेत्र ज्योति के लिए विशेष

By heygobind Date April 22, 2023


आजकल टीवी और मोबाइल के आने से हमारे जीवनशैली मे बहुत परिवर्तन आ गया है। अधिक देर तक जगना और सुबह देर तक सोना हमारे शरीर को बहुत नुकसान देता है, और इसके कारण हमारी आँखों की रौशनी भी धीरे धीरे कम हो रही हैं। हम सभी को आँखों की उचित देखभाल करनी चाहिए।

सुबह सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ दें। ठंडे पानी से चेहरा धो लेना चाहिए। इसके बाद अपने मुंह में पानी भर लें और आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इससे आंखों को ठंडक मिलती है। जलन कम हो जाती है। यह नेत्र रोगों को दूर करने में सहायक होता है।

सुबह स्वच्छ वातावरण में घूमने और हरियाली को देखने से भी आंखों की रोशनी बढ़ती है।

प्रातकाल हरी-हरी घास में नंगे पावं घूमने से आँखों की रौशनी मे लाभ होता हैं।

यदि हम रात्रि मे देर तक जगे और सुबह सूर्योदय के बाद सोये रहें तो हमारी आँखों में गर्मी बढ़ जाती हैं।

आँखों की ज्योति को बढ़ाने के लिए उपाय:

रात को त्रिफला चूर्ण पानी में भिगोकर रख दे और उसको सुबह साफ कपड़े में छानकर उस पानी से आँखों को धोने से नेत्रज्योति बढ़ती है।

भोजन मैं मिर्च, मसालेदार, बासी, खटाई आदि खाने से हमारी आँखों को नुकसान हो सकता हैं। इस प्रकार का भोजन कभी-कभी लेना चाहिए, और प्रत्येक समय सादा एवं ताजा भोजन ही लेना चाहिए।

सोमवार, बुधवार और शनिवार को पैरों के तलवों मे सरसों के तेल की मालिश करनी चाहिए जिससे हमारी आँखों की रौशनी बढ़ती हैं।

आँख हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है इसके लिए हमको विशेष ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *