सावधानी

By heygobind Date January 28, 2019

जापान देश में एक वृद्ध व्यक्ति रहता था। एक बार उस वृद्ध व्यक्ति ने खूब सारे जवानों को बुलाकर एक चुनौती रखी। उस वृद्ध व्यक्ति ने सबसे कहा की "ये जो आपको पेड़ दिख रहा हैं उसकी आखिरी डाल को देख रहे हो"
सब जवानों ने कहा की हाँ पेड़ की आखिरी डाल दिख रही हैं. उस वृद्ध ने कहा की "इस पेड़ की आखिरी डाल में कौन चढ़ सकता हैं ? सभी जवानों में उस पेड़ में चढ़ने की होड़ लग गयी। और एक जावन कड़ी मेहनत के बाद आखिरी डाल तक पहुँच गया। जबकि वो डाल सबसे अंत में थी और बड़े ही खतरनाक थी, थोड़ा भी ध्यान इधर उधर जाता तो आदमी नीचे गिर सकता था। जब जवान उस आखिरी डाल में था तो उस वृद्ध व्यक्ति ने उसको देखा भी नहीं। और इधर उधर बातें करने लगा। और वो जावन कुछ देर उस जीवन मृत्यु के बीच झोंके खानेवाली डाल में रहा और फिर नीचे आने लगा। जब वो पेड़ के बीच में आ गया तो वो वृद्ध व्यक्ति बोला "बेटा थोड़ा संभल कर आना, सावधानी से उतरना"

उस जवान को तो जैसे सापं सूंघ

गया हो। की क्या ये बूढ़ा पागल तो नहीं है क्या? जब तक मै सबसे आखिरी वाली डाल पर था और जीवन मृत्यु से खेल रहा था उस समय तो इसने देखा तक नहीं और जब मै नीचे उतरने वाला ही हूँ तो ये मुझको समझा रहा हैं।

वह जवान नीचे उतर गया थोड़ा वो गुस्से में था। और बोला "आप ही बड़े ही गजब के आदमी हो ! जब खतरा था, और मै मृत्यु के नजदीक था उधर तो तब आपने नहीं कहा की सावधान रहना और अंत में जब निश्चिंतता की जगह पर आ गया तब आप मुझे सावधानी की सीख दे रहे थे!”

तब उस जापानी वृद्ध व्यक्ति ने कहा: “बेटा मै अपने जमाने का खाया हुआ हूँ। मुझको बहुत ही अनुभव है। मुझे ये अच्छे से आता हैं की कब बोलना और कब चुप रहना चाहिए इसको मैं बहुत ही भलीभांति जानता हूँ । कब किसी को संकेत करना चाहिए इसको भी मैं जानता हूँ । मैंने देख लिया था की जब तुम आखिरी डाल पर थे तुम खुद ही बहुत सावधान थे। उस समय मुझे तुमसे कुछ भी कहने की आवश्यकता नहीं थी लेकिन जब तुम नीचे उतरने लगे, तब थोड़े असवाधान हो गए थे तुमको निश्चिंतता आने लगी।
थोड़ी निश्चिंत जगह पर आये तभी लापरवाही की संभावना आ जाती है और जब मनुष्य लापरवाह हो जाता है तभी गड़बड़ी होती है। वह लापरवाह होता है तभी गिरता है।”

इसलिए हमको जीवन मे सदैव सावधान रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

top